



तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस भले ही अपराधियों की धरपकड़ कर अपनी वाही वाही कर पीठ थप थपा लो। लेकिन जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर से लेकर गांव तक चोरों ने पुलिस की नाम में दम कर रखा है। हालात यह है कि चोरी की वारदातों में पुलिस के हाथ भी खाली है। जहां दो दिन पहले सेरूणा थाना इलाके में चोरों ने सैंधमारी की तो अब शहरी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दिया। ताजा मामला गंगाशहर के मुख्य बाजार स्थित मकान में चोरी का है। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल के पास स्थित विमल चंद बोथरा के यहां चोरों ने सेंधमारी की है। बोथरा के मकान में लूणकरणसर निवासी प्रदीप राखेचा किराए पर रहते हैं। पिछले दो तीन दिनों से सभी गांव गए हुए थे। पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है, एक व्यक्ति स्कूटी ले जाता दिख रहा है।बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में कुल अस्सी हजार नकद, एक ब्रासलेट, स्कूटी, दो लैपटॉप चुराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन स्थानों पर चोरी की वारदातें
कोलायत के हाडला भाटियान व हाडला रावलोतान में जहां दो सगे भाईयों सहित तीन जनों के घर से सोने-चांदी का सामान और नगदी चोरी हो गए हैं। पुलिस के अनुसार बुधवार रात अज्ञात चोरों ने हाडला भाटियान व हाडला रावलोतान गांव में दो सगे भाई गोविंद प्रसाद और राजेश कुमार पांडिया के घर में चोरी हुई इसके अलावा गणेश सिह के घर में घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के गहने चोरी हो गए। तीनों ही परिवारों को गुरुवार सुबह पता चला, जब सब नींद से जागे। चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। गजनेर के साथ कोलायत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गज़नेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, कोलायत सीओ अरविंद, कोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।
सोने-चांदी के आभूषण ले गए
चोरी में तीनों परिवारों में रहने वाली महिलाओं के सोने चांदी के आभूषण ले गए। लोहे की अलमारियों में सोने चांदी का सामान था, जो सारा ही उठाकर ले गए। इसके अलावा कुछ नगद रुपए भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। दो घरों से ज्यादा सामान गया है, जबकि एक घर से कुछ सामान ही चोरों को रास आया।