तहलका न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तर पर चल रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने करीब एक करोड़ की स्मैक जब्त कर नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी,सीओ सिटी श्रवण संत ने कार्रवाई करते हुए एक किलो स्मैक के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है।