तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान सरकार के”मिशन हरियालों”अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा आयुक्तालय,कालेज शिक्षा के निर्देशों की अनुपालना में आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में स्काउट की रोवर इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राजेंद्र पुरोहित,प्रो.विक्रमजीत एवं रोवर लीडर डॉ.अनिल कुमार बारिया द्वारा स्काउट ऑफिस परिसर में पौधारोपण कर किया गया।प्राचार्य प्रो.राजेंद्र पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है,उसका पुत्रवत पालन-पोषण करना भी आवश्यक है। तभी वह पौधा एक श्रेष्ठ संतान की भांति भविष्य में पर्यावरण के प्रति हमारा ऋण चुकाएगा।”इस अवसर पर महाविद्यालय की रोवर इकाई की चार टोलियों भगत सिंह टोली,सुभाष चंद्र बोस टोली,चंद्रशेखर आजाद टोली तथा महाराणा प्रताप टोली ने श्रमदान करते हुए पौधों के संरक्षण का जिम्मा लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया। यह आयोजन पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में महाविद्यालय का एक सराहनीय प्रयास रहा।