तहलका न्यूज,बीकानेर। आगामी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के सामूहिक सावा के दिन सरकार द्वारा शहरी परकोटा को एक छत घोषित किए जाने के फलस्वरुप परिणय सूत्र में बंधने वाली किसी भी जाति या धर्म की कन्या को दी जाने वाली 21000 रुपए की सहायता और 4000 आयोजक संस्था को दिए जाने का प्रावधान के आवेदन पत्र आज से शिव शक्ति साधना पीठ गोकुल सर्किल एसबीआई ग्राहक ग्राहक सेवा केंद्र के पास वाली गली में लिए जा रहे हैं। इसके प्रचार प्रसार हेतु आज एक टैक्सी को अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी किशन ओझा और केशव बिस्सा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेश जोशी,अनिल कुमार पुरोहित,सुरेंद्र कुमार व्यास,राजकुमारी व्यास,सुमनेश रंगा,रासबिहारी जोशी,प्रेम शंकर रंगा के साथ साथ महिला शक्ति उपस्थित रहे।