तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा की टिकट के दावेदार रहे चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल को विकसित भारत कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने जिले में श्रेष्ठ चेहरों में विधायक व पूर्व विधायक को पछाड़ते हुए पहला पायदान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विकसित भारत एंबेसडर प्रोग्राम के पहले सप्ताह में नमो ऐप डाउनलोड कराने में डॉ असवाल नंबर एक पर रहे। उन्होंने सर्वोधिक 12474 पाइंट हासिल कर विधायक ताराचंद सारस्वत व पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई को पीछे छोड़ा। इसमें पूर्व विधायक ने दूसरा तथा विधायक ताराचंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मांगीलाल स्वामी ने भी दूसरा,भंवरलाल जांगिड़ ने चौथा तथा कोजूराम सारस्वत ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए विकसित भारत एंबेसडर प्रोग्राम को लेकर भाजपा जन प्रतिनिधिओ में और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।सभी भाजपा कार्यकर्ता विकसित भारत एंबेसडर प्रोग्राम के बारे में नव मतदाताओं को बता रहे हैं तथा केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किए गए कार्य और जनकल्याणकारी योजना के बारे में बता रहे हैं तथा वंचित लोगों को जोडऩे का भी प्रयास कर रहे हैं।साथ ही लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर नव मतदाताओं को 100त्न मतदान करने की अपील कर रहे हैं उनको एक मत का महत्व बता रहे हैं। एक मत से आपकी देश के अंदर भागीदारी तय होती है यह कार्यक्रम अगले 100 दिन तक चलेगा।जिसमें प्रति सप्ताह पांच विकसित भारत ज़िला एंबेसडर बनेंगे ।साथ ही सभी को नमो एप डाउनलोड करने की अपील की ।