



तहलका न्यूज,बीकानेर। मथुरा वृन्दावन से रक्षाबंधन के पर्व पर लोंगेवाला बोर्डर जैसलर फौजी भाईयों के राखी बांधने गई साध्वी ऋतंभरा द्वारा संचालित संविद गुरूकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल की 50 बच्चियां रविवार शाम पुनःजैसलमेर से लोटते समय सिलवा नोखा स्थित पदम स्मारक पहुंची। जहां समाज सेवी भामाशाह शंकर,धर्मचंद कुलरिया के द्वारा बच्चियों का स्वागत किया गया।पदम स्मारक मैं बच्चियों ने भ्रमण किया। गौ सेवी,समाज सेवी,भामाशाह ब्राह्मणी संत पदमाराम कुलरिया के बारे में जानकारी ली और बच्चियों उनके कार्य से प्रसन्न हुई। इन बच्चियों के पदम स्मारक आने पर का drcpjoshi@gmail.com नाराम,शंकर,धर्मचंद कुलरिया की माता ने सभी बच्चियों और साथ रहे टिचर को आशीर्वाद दिया। बच्चियों उनके द्वारा द्वारा किए जा रहे परमार्थ कार्य की प्रशंसा की।और युवा आदर्श धर्मचंद कुलरिया का बच्चियों ने एक स्वर में उनकी माता जी के साथ जन्मदिन मनाया और बधाई दी।