तहलका न्यूज़, बीकानेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश अनुसार प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती योगिता शर्मा ने आज प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की है जयपुर पीसीसी में हुई बैठक के पश्चात पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में 09 उपाध्यक्ष 19 महासचिव तथा 32 सचिन मनोनीत किए गए है इसके कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं योगिता शर्मा द्वारा घोषित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 12 अगस्त शुक्रवार को जयपुर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रखी गई है प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है।बीकानेर जिले के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को कार्यकारिणी में स्थान मिला है जिसमें नित्यानंद पारीक उपाध्यक्ष तथा डॉ.विजय आचार्य को महासचिव नियुक्त किया गया है, इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य साजिद अली, सुलेमानी,असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं डीसीसी ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, बीकानेर महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती सुनीता रंगा, श्रीमती कांत आचार्य,आशा स्वामी सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, नरसिंह महाराज, गांधी दर्शन समिति के संजय आचार्य, सेवा दल के नेता हनुमान व्यास कांग्रेस के युवा नेता राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी,बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचरश्रीगंगानगर के डॉ. पीसी आचार्य,जयपुर के चमन लाल,उदयपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कै.सी चुडावत,यूथ कांग्रेस के विधानसभा निर्वाचित उपाध्यक्ष जितेंद्र बिस्सा,आदि ने डॉ.विजय आचार्य को महासचिव नित्यानंद पारीक को उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा प्रदेशाध्यक्ष योगिता शर्मा का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर डॉ.विजय आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टी.जूली पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला,पूर्व नहर मंत्री भंवर सिंह भाटी,अभाव अभियोग प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता शर्मा,बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल,राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी,शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम,नोखा कांग्रेस नेता भगवाना राम डूडी सहित राजस्थान के अनेक वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया है।