





तहलका न्यूज,बीकानेर।जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान द्वारा आज मोहता भवन मे श्री कुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया मे निश्चित तारीख व समय के अनुसार आवेदन वितरण किए गए समाज के कई उम्मीदवारों ने अपने नाम से निर्धारित 100 फीस देकर आवेदन प्राप्त किया। आवेदन वितरण का समय सुबह 11:00AM से 4:00 PM तक निर्धारित किया हुआ था निर्धारित समय के अंदर समाज के 14 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र प्राप्त किया आवेदन पत्र भरकर जमा करने की तिथि 27 सितंबर को 11:00 AM से लेकर 1:00 PM तक निश्चित है मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार गेदर एवं कोर कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र घोड़ेला,संरक्षक सोहनलाल प्रजापत,मूलचंद बोरावड, अखाराम गेदर एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। डीएम प्रजापत लक्ष्मण राम गुरिया,पप्पू लखेश्वर राजकुमार कालोड,महेंद्र कुमार नागा,रामलाल भोभरिया,जगदीश खुड़िया,मनोज कुमार खुड़िया,चांदीराम गुरिया,धनाराम बोरावड नोखा,रामलाल खुड़िया उदासर,शंकर लाल भूटिया, केदार लाल गजनेर,लालाराम गेदर I