तहलका न्यूज,बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा आरएनबी यूनिवर्सिटी बीकानेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें 101 प्रकार के वृक्ष लगाएं गये। अध्यक्षा माया चांडक की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में फलदार,फुलदार,छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षों को पूर्ण वर्ष भर संभालने का संकल्प लिया। इस दौरान क्लब की ललिता भारती,दीपिका प्रियंका,कीर्ति आदि रोटेरियन आदि उपस्थित रहे। वहीं बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में सभी अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के द्वारा एक बड़ा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है। हरियालो राजस्थान के तहत 3000 फलदार और अन्य नीम ,खेजड़ी,जामुन,रोहिड़ा,खजूर ,अमरूद,पीपल,बरगद और बीलपत्र के पौधे लगाए गए। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया सेक्टर हेडक्वार्टर बीएसएफ का इस वर्ष दो लाख वृक्ष लगाने के लक्ष्य के तहत सभी सीमा चौकियों सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। फल वन -सभी के लिए फल और पहला सुख निरोगी काया के मुकाम को वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके प्राप्त किया जा सकता है।इसलिए मानव को अपने जीवन में अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।