तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक 13 वर्षीय बालिका की जिमनाम्स्टिक अभ्यास के दौरान फंदा लगने से मौत हो गई। बालिका चुन्नी से प्रेक्टिस कर रही थी। इसी दौरान उसके गले में चुन्नी का फंदा लग गया। परिजन उसे फंदे से लटका देख तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। हादसा मुक्ता प्रसाद नगर में बुधवार शाम पांच हुआ। घटना के समय बालिका कमरे में अकेले ही थी। बालिका के पिता जिम चलाते हैं। मुक्ता प्रसाद नगर थाना प्रभारी सुरेश जाट ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित घर में इशिता पुत्री श्रीकांत जिमनास्टिक की प्रेक्टिस कर रही थी। एक लोहे के पाइप के साथ वो चुन्नी से अभ्यास कर रही थी। जिस चुन्नी से वो करतब करने का प्रयास कर रही थी, चुन्नी फंदा बनकर गले में फंस गई। काफी देर तक घर वालों को पता ही नहीं चला। परिजन उसे पाइप से लटके हुए देखा, तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत घर पर ही हो चुकी थी।इशिता के पिता श्रीकांत ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है, जिसमें जिमनास्टिक का अभ्यास करते समय हादसा होने का जिक्र किया गया है। श्रीकांत जिम चलाते हैं। घर में खेल का माहौल होने के कारण इशिता भी जिमनास्टिक का अभ्यास कर रही थी। गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है।