तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत स्कॉर्पियों-ट्रक की आपसी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक चपेट में आ गये। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर से जांगलू के लिये अपने घर के लिये रवाना हुए 24 वर्षीय रामस्वरूप और 30 वर्षीय मूलसिंह का जांगलू के पास ए िक्सडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे स्कार्पियों की ट्रक से टक्कर हो गई। इनकी भिड़ंत में सड़क किनारे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ये दोनों युवक घायल हो गये। जिन्हें राहगीर व ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मूलसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । वही रामस्वरूप का पीबीएम में इलाज चल रहा हैं।
आधार कार्ड नहीं होने से इलाज में हुई देरी
घायल युवकों को लेकर आएं ग्रामीण ने तहलका संवाददाता को बताया कि जब वे इनको लेकर पीबीएम पहुंचे तो यहां मौजूद कार्मिकों ने दोनों का आधार कार्ड मांगा। इसमें रामस्वरूप का आधार कार्ड तो मिल गया जिससे उसका तत्काल इलाज शुरू हो गया। लेकिन मूलसिंह का आधार कार्ड नहीं होने से उसके इलाज में आधा घंटे की देरी हुई। जिससे मूलसिंह की मौत हो गई।
अस्पताल के जिम्मेदारों ने नहीं उठाया फोन
इस गंभीर मामले को लेकर जब हमने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी को फोन किया तो उन्होंने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा। जब इसको लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि आपातकाल या सड़क हादसे में किसी प्रकार के दस्तावेजों के बिना प्राथमिकता से इलाज किये जाने का प्रावधान है। परन्तु इस केस में ऐसा देखने को नहीं मिलने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है।