तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक परचून की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। वारदात 26 दिसम्बर रात की बताई जा रही है। जिसमें तीन अज्ञात चोर ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी चोर ले गये। जानकारी मिली है कि सूरजपुरा स्थित जगदम्बा मार्ट में देर रात अज्ञात चोरों ने सैंधमारी करते हुए गल्ले में रखे तीन हजार रूपये चुरा लिए। बताया जा रहा है कि यह किराणा की दुकान है। हालांकि इसके अलावा किसी प्रकार के सामान चोरी की सूचना नहीं है। दुकान संचालक धीरज चौधरी को सूचना मिली तो वे दुकान पहुंचे तो पाया कि गल्ले में रखे रूपये गायब है। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और परिवाद दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।