तहलका न्यूज,बीकानेर। समाज में मृत्युभोज जैसी कुरीति और रस्म पगड़ी जैसी कुरीति को खत्म करने के उद्देश्य से स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने एक अनूठी पहल करते हुए जरूरतमंदों को भोजन करवाने की परम्पराम शुरू की है। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी राधा देवी के निधन उपरान्त पीबीएम अस्पताल के कैंसर पीडि़त मरीजों व उनके परिजनों को आज भोजन करवाया। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सुंदर सोनी की प्रेरणा से मनीष लांबा व उनके परिजनों ने कैंसर अस्पताल के सामने संचालित रैन बसेरे में पहुंचकर पहले पूजा अर्चना की तथा बाद में अपने हाथों से सभी को भोजन करवाया। संस्थान के श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि सोनी परिवार की ओर से 20 अप्रेल तक कैंसर पीडि़तों व उनके परिजनों को भोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनी परिवार की ओर से समाज में शुरू की गई इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए सभी समाजों को इसकी अनुपालना करने की बात कही। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने कहा कि इस प्रकार की परम्परा के लिये वे अपने समाज व अन्य समाजों के लोगों को भी प्रेरित करेगे। साथ ही आने वाले समय में ओर भी जरूरतमंदों की मदद के लिये मृत्युभोज व रस्म पगड़ी में लगने वाली राशि व्यय करेंगे। इस पुनीत कार्य में भैरजी सोनी सहित अनेक जने मौजूद रहे।