तहलका न्यूज,बीकानेर(पुखराज जोशी)। जिले के पूगल थाना इलाके में डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बालिका व एक बालक है। जानकारी मिली है कि पशुओं को पानी पिलाते समय यह हादसा हो गया। इस हादसे में चक 8 सीएम नाडा रामसर छोटा निवासी दीवानाराम के दो बच्चे 11 वर्षीय बुकलराम और 9 साल की आरती काल कलवित हो गई। इसके अलावा इसी गांव के रामूराम की 12 वर्षीय बालिका वसुन्धरा की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि शव को निकाल लिया गया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। जिस किसी ने इस हादसे के बारे में सुना उसके आंखों से आंसू निकले बिना नहीं रहे।बताया जा रहा है कि मुकेश पानी निकालने के लिए डिग्गी में गया था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया। वह डूबने लगा तो दोनों बहनों ने उसे बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। इसके बाद एक एक कर तीनों भाई-बहन पानी में डूब गए। उनके साथ 15 साल का एक अन्य लड़का भी था। उसने भागकर परिवारवालों को बताया। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया- एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चों की जान चली गई। इस हादसे में दम तोडऩे वाले तीनों बच्चों के परिवार मजदूरी करने वाले हैं। इधर-उधर मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया। गांव में भी सन्नाटा छा गया है।