तहलका न्यूज,बीकानेर। बजट में की गई घोषणा के अनुरूप सफाईकर्मियों की भर्ती करने,भर्ती में वाल्मीकि समाज से अनुभव प्रमाण पत्र नहीं लिए जान,भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ वाल्मीकि समाज की भागीदारी हो,आरक्षण पद्धति हटाने,ऑनलाइन फॉर्म की जगह ऑफलाइन फॉर्म की प्रक्रिया अपनाने,जनसंख्या के अनुपात में भर्ती करने तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिए जाने वाले शुल्क हटाने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में समाज के लोगों ने रोष जताया कि मुख्यमंत्री में बजट में तीस हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा की थी। किन्तु केवल तेरह हजार पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। वाल्मीकि समाज के साथ एक छलावा है,इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि 2018 कि तर्ज पर सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही हैं। सफाई कर्मचारियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर आरक्षण के साथ सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। ज्ञापन में सरकार को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में गणेश चन्देलिया,सुरेश अम्बेडकर,दीपक चांगरा सहित समाज के अनेक जने शामिल रहे।

माली सैनी समाज की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर धरना
12 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सैनी समाज ने कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनदेखी का आरोप लगाया। उप महापौर राजेन्द्र पंवार की अगुवाई में दिये गये धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। इस मौके पर उप महापौर ने बताया कि राजस्थान में लगभग 1.60 करोड़ सैनी माली कुशवाह मौर्य समाज की आबादी है, जिसमें 80 प्रतिशत समाज के लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें है, इसके बावजूद अनदेखी की जा रही है।उन्होंने बताया कि सैनी समाज काफी समय से आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहा है, बार-बार सरकार को अवगत कराने के बावजूद दरकिनार किया जा रहा है, इसको लेकर सैनी समाज में आक्रोश है, अगर सरकार जल्दी ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सैनी समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा, आगामी चुनाव में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा आरक्षण आन्दोलन के दौरान आत्महत्या करने वाले मोहन सिंह सैनी के परिवार को आर्थिक सहायता देने तथा एक सदस्य को नौकरी की मांग भी की गई। धरने पर कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत,पार्षद अनूप गहलोत सहित अनेक जने मौजूद रहे।