तहलका न्यूज,बीकानेर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बीकानेर मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर चंद्रकांत व्यास और सचिव पद पर राम प्रताप गोदारा निर्वाचित हुए। ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में 9 पदों पर कुल 15 प्रत्याशी विजय घोषित हुए। कमेटी के अन्य पदों पर अमित गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष,अमिल धवल और मधुसूदन किराडू उपाध्यक्ष,नागौर से दिनेश जाखड़ संयुक्त सचिव,दीनदयाल लेखराव कोषाध्यक्ष,बबीता रानी उप कोषाध्यक्ष,डॉ. दीपक हर्ष एवं नागौर के मुखराम एक्जीक्यूटिव मेंबर,धीरज नागल, मुकेश कुमार भाटी,प्रदीप कुमार,राहुल चंद्रा एवं जैसलमेर के श्रवण कुमार डेलीगेट पद पर निवार्चित हुए। चुनाव प्रकिया में बीकानेर मंडल की बीकानेर,नागौर और जैसलमेर के समस्त अधिकारियों ने मतदान में भाग लिया।चुनाव अधिकारी मोहमद आदिल ने चुनाव प्रकिया शांतिपूर्वक सम्पन्न की और विजय प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके पश्चात ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पूनिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और बैंक हित में कार्य करने का आह्वान किया। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिईशन बीकानेर मंडल के सचिव राम प्रताप गोदारा ने आभार जताया।