तहलका न्यूज,बीकानेर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अन्तर्गत राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में लगे प्रदेश के 5000 युवाओं को नौकरी से हटाने का विरोध शुरू हो गया है। जिसके तहत राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के युवाओं ने कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस कार्यक्रम में लगे युवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज ढाणियों तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक लागू करने के लिये आमजन से घर जाकर सीधा संवाद करने का काम करते थे। ताकि आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं इसकी जमीनी हकीकत पता लग सके। किन्तु भाजपा सरकार ने आते ही ऐसे युवा मित्रों को नौकरी से हटाकर बेरोजगार कर दिया। जबकि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाखों युवाओं को रोजगार देने का किया। जबकि भाजपा सरकार ने इन युवा मित्रों को हटाने का कोई ठोस कारण भी नहीं बताया। मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में इन युवा मित्रों ने पुनःबहाली की मांग करते हुए संविदा कैडर में शामिल करने की बात कही है। मांगे न मानने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।