तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने संगठित अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत बड़ा वार किया है।जिसके चलते पुलिस ने 10 हिस्ट्रीशीटर,एक ईनामी बदमाश सहित 215 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में जिला पुलिस की ओर से चलाएं गये एक दिवसीय अभियान में 385 पुलिस बल की 95 टीमों द्वारा 498 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई। जिसमें 04 एनडीपीएस एक्ट,09 आबकारी एक्ट,71 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रस.,10 एच.एस.01 ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 89 को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस थाना छत्तरगढ़ की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित पांच हजार रूपये का ईनामी आरोपी छगनदान निवासी डेली तलाई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना नयाशहर टीम ने अभियान के दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 08 मोटरसाईकलें बरामद की।मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 अभियोग पंजिबद्ध कर 26.87 किग्रा डोडा पोस्त,764 ग्राम गांजा जब्त कर 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया ।आबकारी अधिनियम के तहत 09 अभियोग प ंजिबद्ध कर 67 लीटर देशी शराब,01 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई।