


तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के गंगाशहर थाना इलाके मेें फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पिछले एक सप्ताह में यह इस थाना इलाके में तीसरा मामला है।जानकारी मिली है कि कादरी कॉलोनी में एक विवाहिता अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय रेशमा पत्नी कालूराम के रूप में हुई है।पुलिस की इतला पर खादिम खिदमतगार सोसायाटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार हाजी नसीम,मो जुनैद,राजकुमार खडग़ावत एम्बूलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।जिन्होंने हैड कानि सवाई सिंह की निगरानी में शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया।हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतका ने फांसी क्यों लगाई।

