तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के 25 ऐसे गांव जो अपराध मुक्त है। जहां आपसी वाद विवाद के निपटारे सरपंच स्तर पर किये जाते है। सजा भी वे ही सुनाते है। इन गांवों में न तो ध्रूमपान होता है न ही ग्रामीणों को शराब की लत है। इतना ही नहीं इन गांवों के ग्रामीण आज तक थाने में कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। सुनने में आपकों बड़ा अजीब सा लगा होगा। लेकिन यह सच है। बीकानेर संभाग के ऐसे 25 गांव है। जो आज तक अपराध मुक्त है। ऐसे गांवों को रोल मॉडल मानकर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर नवाचार करते हुए ऐसे गांवों के जनप्रतिनिधियों को आज आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम ने सम्मानित किया। बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से किये गये नवाचार में बीकानेर के सात,श्रीगंगानगर के दस,हनुमानगझढ़ के तीन तथा अनूपगढ़ के पांच जनप्रतिनिधियों का सम्मान आईजी कार्यालय परिसर में किया गया। इस मौके पर आईजी व एसपी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि इन गांवों में अब तक एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सभी को इन गांवों के लोगों से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर श्यामसुन्दर ज्याणी सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इन गांवों के जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के मैया की ढाणी,शीशा,सरह थूमली,चक कन्या बस्ती,नारनोतान,बास खियाणी,इन्द्रपुरा,श्रीगंगानगर के 17 जीजी,तीन जे छोटी,आठ बीबी,तीन जेड,चक 22 ओ,2 एफबी,24 आरबी,6 एपी,चक 7 एसपी,हनुमानगढ़ के ढिलकी चायलान,गुडिया दिखाणादा,किकरवाली,अनूपगढ़ के 35 पीएस,30ए,5एनडी,11 एलएसएम,चक 5 बीजीडी के जनप्रतिनिधियों को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।