तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की नई जिला कलक्टर के रूप में नम्रता वृष्णि ने देर शाम पदभार ग्रहण किया। सर्किल हाउस पहुंचने पर सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी,एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया,एडीएम सिटी कपिल यादव,एसडीएम पवन सुथार ने बुके भंेटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसीईओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तण हुए थे। जिसमें जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त का तबादला हो गया है। अब बीकानेर प्रशासन व पुलिस के अहम पदों पर आधी आबादी आसीन हो गई है। संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक व एडीएम प्रशासन जैसे प्रमुख पद महिला शक्ति संभालेगी। इस दौरान नई जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ आमजन को मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही जिले की कानून व्यवस्था,शहर की प्रशासनिक व्यवस्था में भी सुधार का प्रयास किया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता पूर्व मंे बीकानेर जिला परिषद की सीईओ के पद पर सेवाएं दे चुकी है।2013 बैच की आईएएस श्रीमती वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिला कलक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलक्टर जयपुर,एसडीएम गिरवा ( उदयपुर), सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।