

तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो परकोटे को एक छत्त मानकर संचालित होने वाले सावे के लिये पुष्करणा समाज की संस्थाएं बेहतर प्रकाश,सड़क व सफाई व्यवस्था की मांग की रही है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच फिर टकराव हो गया। जिसके चलते बात हाथापाई और रास्ता जाम तक पहुंच गई। शाम तक टकराव की स्थिति बन रही और मामला थाने तक जा पहुंचा। जानकारी मिली है कि नथानियों की सराय में बिजली कंपनी के कर्मचारी यहां शहरी परकोटे में स्थित कुछ घरों में बिना अनुमति घुस गए,जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा कर दिया। इन घरों के मीटर कब्जे में लिए गए हें,वहीं बिजली कंपनी के अधिकारियों का आरोप है कि इलाके में वोल्टेज समस्या और क्षतिग्रस्त मीटर व पुराने तार बदलने पहुंची बिजली कंपनी की टीम के साथ धक्का मुक्की हुई। घटना उस समय हुई जब बीकेसीई एल (बिजली कंपनी) की टीम क्षेत्र में खराब मीटर बदलने और तारों की मरम्मत का कार्य कर रही थी।एईएन नितेश कुमार सहित बीकेईएस एल के अधिकारी और कर्मचारी इलाके में कार्य के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने टीम के कार्य का विरोध किया, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गया। आरोप है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।स्थानीय लोगों का क हना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के घरों में जबरन प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे,जिससे नाराजगी फैल गई और विवाद की स्थिति बन गई। कहीं कोई बिजली चोरी नहीं हो रही है। सिर्फ मीटर ही बदलना था तो कंपनी कर्मचारियों को बिना अनुमति घर में नहीं घुसना था। वहीं कंपनी अधिकारियों का कहना है कि वे नियमित सुधार कार्य के तहत मीटर और तार बदलने पहुंचे थे,लेकिन अचानक भीड़ एकत्र होकर अभद्रता और मारपीट पर उतर आई। घटना की सूचना नयाशहर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।
बाद में किया गया रास्ता जाम
बताया जा रहा है कि नत्थूसर गेट पर टायर जलाकर पार्षद दुर्गादास छंगाणी के नेतृत्व में रास्ता जाम कर दिया दिया|घटना की सुचना प्राप्त होते ही कांग्रेस नेता अरुण व्यास मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों की पीड़ा सुनकर उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की जिसके परिणामस्वरूप सीओ सिटी अनुज.ढाल मौके पर पहुंचे लोगो से समझाइश कर रास्ता खोलने का निवेदन कर नयाशहर थाने में बिजली कम्पनी के साथ शिष्टमंडल को वार्ता का प्रस्ताव रखा जिस पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास और पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने आमजन से अपील कर रास्ता खुलवाया और सीओ अनुज ढाल के नेतृत्व में समझौता वार्ता हुई जिसमें बिजली कम्पनी से सुरेंद्र चौधरी,मुरली किराडू एवं संघर्ष समिति से अरुण व्यास,दुर्गादास छंगाणी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल,भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास,कमल कल्ला आदि उपस्थित रहे एवं उतारे मीटर वापिस लगाने,बिना नोटिस मीटर नहीं बदलने,पुष्करणा सावे पर विशेष प्रकाश की व्यवस्था करने और इस संबंध में किसी भी पक्ष की तरफ से परिवाद दर्ज नहीं करवाने पर सहमति बनी |
