तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में आत्महत्या का सिलसिला जारी है। लगातार किसी न किसी थाना इलाके से कोई न कोई आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर रहा है। शहर के भुट्टों के बास इलाके में एक 37 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। पता चला है कि मृतका ने अपने निवास में ऊपरी मंजिल में बने कमरे में छत्त पंखे से फंदा लगाकर ईहलीला खत्म कर ली। सूचना पर खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के नसीम,सोएब,मो जुनैद,जितेन्द्र गहलोत,राजकुमार खडग़ावत,मलंग बाबा मौके पर पहुंचे और पुलिस निगरानी में शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।