तहलका न्यूज,बीकानेर। सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा रविवार को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम होटल में बीकानेर चुरू में जन्मे फिल्म जगत के मशहूर चरित्र अभिनेता बी एम व्यास की स्मृति गीतकार प भरत व्यास की 107 जयंती जन्मदिन व संगीतकार आर डी बर्मन की 31 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जरा सामने तो आओ छलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे अध्यक्षता यामिनी जोशी पुत्री बी एम व्यास ने की विशिष्ट अतिथि डॉ अजय जोशी थे कार्यक्रम में सिराजुद्दीन खोखर मनफूल पवार जावेद मिर्जा प्रदीप खत्री हिदायत अली एम आर कुकरेजा लक्ष्मी नारायण भाटी इम्तियाज अली धर्मा राम हरि किशन अकबर अली डॉ नरेश पोपली डॉ राकेश सारस्वत ने भरत व्यास के लिखे आर डी बर्मन के संगीतबद्ध किए गीत व चरित्र अभिनेता बी एम व्यास की फिल्मों के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया