
तहलका न्यूज़,बीकानेर ।संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी के सयुक्त तत्वाधान में 28 जनवरी से धरणीधर मैदान पर शुरू होने वाली 40+ क्रिकेट लीग की टी शर्ट का लोकार्पण आज सादुल क्लब मैदान पर किया गया।आयोजन से जुड़े गिरिराज पुरोहित ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह सादुल क्लब के सचिव एम पी सिंह और जिला क्रिकेट संघ के अन्य पदाधिकारी ने 40+ क्रिकेट लीग की टी शर्ट का लोकार्पण किया। इस लीग में 6 टीमें भाग ले रही है और ये लीग दूसरी बार आयोजित हो रही है। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रकाश चूरा महेन्द्र पुरोहित राजकुमार जोशी विक्रांत राजेंद्र झांब प्रवेश आदि उपस्थित थे।
