तहलका न्यूज,बीकानेर। वैसे तो खाकी पर अनेक प्रकार के दाग लगते आएं है। लेकिन कई बार पुलिस की तत्परता से न केवल अपराधी गिरफ्त में आते है। बल्कि परिवार के चेहरों पर खुशियां भी छा जाती है। कुछ ऐसा ही आज देखने को मिला। जब जेएनवीसी थाना पुलिस की टीम की तत्परता ने अपने परिवार से मिले 6 साल के नौनिहाल को परिवार से मिलाया। बताया जा रहा है कि नौनिहाल कैलाश पुत्र रामलाल अपने ननिहाल खतूरिया कॉलोनी आया हुआ था। वह अपने परिजनों के साथ खतुरिया कॉलोनी पार्क में घूमने गया। तो अचानक परिवार जनों से बिछुड़ गया। काफी देर खोज खबर न मिलने पर परिवार वालों ने जेएनवीसी थाने में गुहार लगाई। जिस पर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बच्चे के गुम होने को गंभीरता से लेते हुए अविलंब तलाश शुरू करवाई। हैड कानि रोहिताश की अगुवाई में सतपाल,कानि रविकुमार,पुखराज व झाबरमल बच्चे की तलाश में निकले और एक घंटे के दौरान ही इस टीम ने शिवबाड़ी स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर के बाहर से कैलाश में खोज निकाला और परिवारजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द किया। बच्चे को पाकर परिवारजनों के चेहरे खिल उठे। परिवार वालों ने पुलिस का आभार जताया। इस पर थानाधिकारी ने अपील जारी करते हुए कहा कि यदि आप अपने बच्चों के साथ घूमने जाएं या बच्चे घर के बाहर खेले तो छोटे बच्चों का विशेष तौर से सजगता के साथ ध्यान रखें ज्यादातर अभिभावक अपने मोबाइल पर ध्यान रखते हैं बच्चों पर कम रखते हैं।इसलिए बच्चों को घर से बाहर निकलते समय पेनी नजर बच्चों पर रखें उनकी सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है