तहलका न्यूज,बीकानेर। भारतीय सनातन संस्कृति के 61 संवाहकों को 9 जुलाई को समारोह पूर्वक आध्यात्मिक गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूनरासर पारायण समिति बीकानेर के तत्वावधान में 9 जुलाई को सुबह 11 बजे गोकुल सर्किल के पास,सूरदासानी बगेची में आयोजित होगा।कार्यक्रम संयोजक मानस प्रेमी नरेश पुरोहित ने बताया कि इस मौके पर बीकानेर जिले के तमाम महामंडलेश्वर,भागवताचार्य,यज्ञाचार्य, ज्योतिषाचार्य,वास्तु शास्त्री के सहित धर्म संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले महानुभावों को यह आध्यात्मिक गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा।पूनरासर पारायण समिति के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि हमारी समिति पिछले 60 वर्षों से पूनरासर धाम पर आयोजित होने वाले भादवे के मेले पर विगत 60 वर्षों से श्री रामचरित्त मानस का अखंड पाठ का आयोजन करती आ रही है। ये अखंड पाठ धनी नाथ गिरी मठ के पूर्व अधिष्ठाता स्वामी सोमेश्वरानंद जी भारती के आशीर्वाद से आज भी हर वर्ष आयोजित हो रहा है। अखंड पाठ को 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय संस्कृति व सनातन संस्कृति को जीवित रखने वाली 61 हस्तियों को 9 जुलाई को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। व्यास ने बताया कि इस दौरान बीकानेर की तमाम मानस मंडलियों,गीता प्रचारकों,रामायण प्रचारकों व धार्मिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संतो के हाथों एक स्मारिका का भी विमोचन होगा।समिति के संरक्षक राजेश चूरा ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली बार साधु संतों सहित सनातन संस्कृति को जिंदा रखने वाले महानुभावों को आध्यात्मिक गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियो व सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई। मंगलवार को समिति की हुई एक बैठक में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई तथा तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।