तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में जहां अल सुबह तक दीपावली की आतिशबाजी हुई। इस दौरान जिले वासियों ने जमकर पटाखे छोड़े। तो जने इस आतिशबाजी में घायल हो पीबीएम भी पहुंचे। इनमें दो जने ऐसे है,जिन्हें जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी मिली है कि देर रात तक पटाखों से झुलस कर करीब 74 जने पीबीएम पहुंचे। घड़सीसर निवासी इमरान व अरबाज पोटाश से पटाखे बनाने के लिए उसे बारीक पीस रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इनमें से एक की आंख खराब हो गई। दूसरा भी गंभीर घायल हुआ है। भाई इतने चोटिल हो गए कि उन्हे इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। इनमें से एक की आंखों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इन दोनों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। वहीं लोहे की पाइप में स्प्रिंग लगाकर पोटाश से बंदूक की तरह धमाका करने की कोशिश में बेणीसर गांव का ओमप्रकाश इस कदर घायल हुआ कि उसके हाथ के दोनों पंजे लगभग खत्म हो गए। बताया जाता है उसे भी इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। दीपावली की पूरी रात घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचने का सिलसिला बना रहा। रातभर में 74 चोटिल हुए। अधिकांश को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं कुछ लोगों को भर्ती भी किया गया है। एक चोटिल ऐसा भी है जिसकी जेब में पटाखा बम फूट गया और जांच का बड़ा हिस्सा गायब हो गया।
ये हुए है घायल
पटाखों से घायलों में घडसीसर निवासी इमरान,शहबाज खांन,जेलरोड निवासी आवेश,उदासर निवासी यक्ष,पूजा,बड़ाबाजार निवासी नत्थू,चोपड़ा बाड़ी निवासी कृष्णा,शिवबाड़ी निवासी लक्षिता,ग्रीस,कमला कॉलोनी निवासी उपेन,सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी अमित,मेघा,धोबीतलाई निवासी आसिफ,मोहसिन,नोखा गांव निवासी श्रवण,गंगाशहर निवासी शहजाद,राहुल,तिलक नगर निवासी सोमनाथ,रामपुरा बस्ती निवासी रूस्तम,व्यापारियान मोहल्ला निवासी मो रजब,उदासर आर्मी गेट के पास रहने वाले नरेन्द्र सिंह है।
इन्होंने की पीबीएम में सेवा
पीबीएम अस्पताल घायल होकर पहुंचे लोगों की सेवाओं में सेवादार जुटे रहे। इनमें डा.एल.के.कपिल,नर्सिंग कर्मचारी रवि आचार्य,भगवनी टाक आदि मौजूद रहे। वहीं असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत,मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास,मुनीराम,राजनारायण,विनोद पांडे आदि सेवा में जुटे रहे।खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने भी पूरी रात सेवा दी।