



तहलका न्यूज़,बीकानेर।पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर डी .पी जोशी ग्रीष्मकालीन फुटबॉल कैंप 21मई 2025 से चल रहे 28.5.2025 को समापन हुआ। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वमंत्री बी .डी कल्ला जी थे , वही राष्ट्रीय फुटबॉलर रहमत अली की अध्यक्षता में उन्होंने बताया कि 60 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया वही कैंप के व्यवस्थापक कोच (आशीष किराडू )ने बच्चो को बदलते परिवेश में मोबाइल से दूर रहकर सुबह जल्दी उठकर व्यायाम, योग फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया lपूर्व मंत्री बी. डी कल्ला फुटबॉलर डी .पी जोशी के जीवन की एवम उनके फुटबॉल की बारीकियों पर प्रकाश डाला एवम नियमित स्वस्थ जीवन पर भी व्याख्यान दिया l कैंप के समापन पर इंद्र जोशी, फुटबॉलर शंकर बोहरा- भरत पुरोहित – PTI महावीर शर्मा – PTI शिव शर्मा, PTI मानक चंद्र सुथार ,PTI देवेंद्र पुरोहित,पूर्व फुटबॉलर एवम PTI भंवर लाल जोशी, एवम महेश पुरोहित और पार्षद शिव शंकर बिस्सा श्रीवर्धन जोशी, युवराज उपस्थित रहे।