तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति का तेरहवां आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन एक नवम्बर को श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मंत्री शिव प्रकाश डोयल ने बताया कि विधि पूर्वक भगवान गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं को निमंत्रण देकर समाज के भामाशाह और सामाजिक बंधुओं तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का कार्य समिति की ओर से शुरु कर दिया गया है। इस बार 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समारोह में 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष नवरतन धामू ने बताया कि कि वर और वधू पक्ष की और से 11000-11000 रुपए सहयोग राशि लिए जाते है। इस राशि के अलावा वर-वधू का अन्य कोई खर्च नहीं होता।समिति की ओर से प्रत्येक दुल्हन को उपहार दे दिए जाते हैं। धरणीधर महादेव ट्रस्ट की ओर से विवाह सहित समस्त आयोजन के लिए स्थल नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा वैवाहिक कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ का सहयोग मिला है। इसके चलते आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है। सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन को लेकर समितियों का गठन कर जिम्मेदारी दी गई है। समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाली कन्याओं को समिति व समाज के मौजिजों द्वारा उपहार स्वरूप अनेक उपयोगी सामान,स्वर्ण व चांदी के आभूषण भेंट किये जाएंगे। इसके अलावा समिति पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजन में  सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी ने बैनर का विमोचन भी किया।