तहलका न्यूज,बीकानेर। 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत होने जा रही है। जिसमें जिले से पचास से ज्यादा बसों,निजी वाहनों व रेल मार्ग से हजारों की संख्या में विप्र बंधु जयपुर जाएंगे। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में देहात के संयोजक बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा व शहर के संयोजक हरिगोपाल उपाध्याय ने बताया कि बीकानेर शहर,श्रीकोलायत,नोखा,श्रीडूंगरगढ़,खाजूवाला,छतरगढ़, पूगल उपखंड मुख्याल से जुड़े पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या युवाओं महिलाओं को पहुंचने का आह्वान किया।इस महापंचायत के लिए जिले में ब्राह्मण समाज के घरों पर डोर टू डोर पहुंचकर जयपुर जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में विप्र आयोग का गठन करने, केन्द्र सरकार परशुराम जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने,मंदिर के पुजारी की मूलभूत सुविधा के लिये मासिक भत्ता देने,ब्राह्मण पुजारियों पर हमला होने पर उसे गैर जमानती अपराध घोषित करने, लोकसभा व विधानसभा वाली ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में ब्राह्मणों को ही चुनावी टिकट देने सहित अन्य मांगों पर मंथन के साथ सजातिय एकता तथा समरसता के उद्देश्य को लेकर राज्य के हर जिले से ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे और एक लाख लोग जयपुर में समाज हित के लिए चर्चा करेंगे। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। विमोचन अवसर पर विप्र सेना के सम्भाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय,राजकुमार किराडू,किशन जोशी,अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़,मोहनलाल जाजड़ा,गजानंद शर्मा,गोपाल जोशी सहित अनेक जने मौजूद रहे।
चार राज्यों में होगी महापंचायत
उपाध्याय ने बताया कि केन्द्रीय संगठन 4 राज्यों में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन करेगा। राजस्थान के बाद हरियाणा,झारखंड,और गुजराज में भी महापंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विप्र सेना अपने सामाजिक और राजनैतिक एजेण्डे को लेकर समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाली महापंचायत में पांच लाख विप्र बंधुओं के पहुंचने का अनुमान है। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।