तहलका न्यूज,बीकानेर।सीबीएसई द्वारा जारी बोर्ड़ परीक्षाओं के परिणामों में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, वायुसेना स्थल (नाल), बीकानेर का कक्षा दसवी एवं बारहवी के परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय की कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में छात्रा अमृता सुथार ने 97.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वंश कुमार चंदेल ने 96.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सुहानी सिंह ने 91.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में छात्र हरजोत सिंह ने 92.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रौनक रामावत ने 83.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रशमित व्यास ने 82.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा कौषल्या ने 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिया शेखावत ने 95.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सूफिया परवीन ने 94.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्राचार्य  नरसीलाल बिजारणियाँ ने परीक्षा परिणाम पर अपना हर्ष प्रकट किया और अध्यापकों, अभिभावकों तथा बच्चों को बधाई दी तथा शिक्षकों एवं बच्चों के अथक परिश्रम को ही सफलता का मंत्र बताया तथा सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।

हर्षिका ने किया जिला टॉप
तहलका न्यूज,बीकानेर। सीबीएसई के जारी परिणाम में छत्तरगढ़ निवासी हर्षिका विश्नोई ने 12 वीं कला वर्ग के परिणाम में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनूपगढ़ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। विश्नोई वरिष्ठ पत्रकार व छत्तरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि विश्नोई की सुपुत्री है। उसकी इस सफलता पर बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,अनुराग हर्ष,पूर्व महासचिव विमल छंगाणी,विक्रम जागरवाल,कोषाध्यक्ष सुमित व्यास,शिव भादाणी,राजेश छंगाणी,गिरिराज भादाणी,दिनेश जोशी,पार्षद मनोज विश्नोई सहित अनेक पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।