तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के गोपीनाथ भवन में 20 मई की शाम को लालाणी व्यासों के चौक में 50 सालों से आयोजित हो नृसिंह महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह राष्ट्रीय संत सरजू दास महाराज के पावन सानिध्य में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, गायत्री मंदिर के अधिष्ठाता जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा व भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण व्यास अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पुरोहित को दिया जाएगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, होगा नागरिक अभिनंदन

स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर लालाणी व्यासों का चौक में पिछले 50 सालों से नर्सिंग होम मिलेगा सफल आयोजन करने के लिए मेले के संस्थापक मास्टर रूप नारायण पुरोहित को लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा और उनका सामूहिक रूप से नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। मास्टर रूपनारायण पुरोहित ने यहां पर 1975 में नृसिंह मेले की शुरुआत की थी, जो जो निर्बाध रूप से उसने 50 सालों से लगातार आयोजित होता जा रहा है। इसके लिए मास्टर रूप नारायण पुरोहित को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड राष्ट्रीय संत सरजू दास महाराज व नगर के जनप्रतिनिधियों व नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रदान किया जाएगा।

इन मेला कमेतियों का भी होगा सम्मान

कार्यक्रम संयोजक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि इस दौरान डागा चौक नृसिंह मेला कमेटी, लखोटियों का चौक नृसिंह मेला कमेटी, दुजारियों की गली नृसिंह मेला कमेटी, नत्थूसर गेट नृसिंह मेला कमेटी, गोगागेट की गायत्री मंदिर नृसिंह मेला कमेटी, दम्माणी चौक नृसिंह मेला कमेटी व फरसोलाई नृसिंह मेला कमेटी व रघुनाथ मन्दिर नृसिंह मेला कमेटी आदि को भी मेलो में अपना अनूठा योगदान देकर बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर को बचाये रखने में योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

50 सालों में सहयोग देने वाले भी होंगे सम्मानित

स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि गोपीनाथ भवन में 20 मई की शाम को होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पिछले 50 सालों से लालनी व्यास सॉन्ग के चौक में आयोजित होने वाले मेलों में समय-समय पर भगवान नृसिंह, हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की भूमिका निभाने वाले भक्तों को भी सम्मानित किया जाएगा।