तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा में दो भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने देर रात अपने घर पर सो रहे छोटे भाई के परिवार पर एसिड फेंक दिया । गुस्सा इतना कि बच्चों, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। झुलसे हुए एक परिवार के चारों सदस्यों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामला नोखा मंडी की कर्मचारी कॉलोनी का है। घटना के बाद झुलसे हुए अशोक कुमार, राधा, मनदीप और अंकिता बंजारा को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया।थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े का कहना है, मामले की अभी जांच चल रही है। फिलहाल इतना ही कह सकते हैं कि भाइयों में संपत्ति को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। इसके चलते गुस्साए बड़े भाई ने देर रात को अपने घर में सो रहे छोटे भाई के परिवार पर एसिड से हमला कर दिया।
खिड़की से फेंका तेजाब
एसिड अटैक में गंभीर रूप से झुलसे अशोक कुमार का कहना है, हम सो रहे थे। रात को लगभग ढाई बजे खिड़की में से तेजाब फेंका गया। जलन महसूस होने पर नोखा हॉस्पिटल गए। वहां से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अशोक कुमार का आरोप है कि हमला करने वाला उसका बड़ा भाई है।