तहलका न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर 12 वीं पास करने के बाद विद्यार्थी अपने कैरियर को लेकर खासा गंभीर हो जाता है। इस उधड़बुन में कई बार युवा भटकाव की स्थिति में भी आ जाते है और यह तय नहीं कर पाते है कि आखिर किस तरह अपने कैरियर का चुनाव कर नौकरी लग पाएं। तो इस चिंता से दूर हो जाएं।G.S.CLASSES रविवार 26 मई को एक करियर सेमीनार आयोजित कर रहा है। डायरेक्टर व फाउण्डर गिरिराज आचार्य ने बताया कि यह सेमिनार नि:शुल्क रहेगा। आचार्य घाटी के नीचे नाईयों की गली में सुबह दस बजे से शुरू होने वाले इस सेमिनार में BSTC(Pre.D.EL.Ed.)Exam (12वी पास विद्यार्थियों के लिए) की सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी ।आचार्य ने बताया कि सेमीनार मे आने के लिए अपना registration करवाए और अपनी सीट बुक करवाए।