तहलका न्यूज,बीकानेर।सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों की श्रृंखला में प्रख्यात लोक गायक कुतले खान का म्यूजिक कंसर्ट 27 मई को रविंद्र रंगमंच ओपन थिएटर में रखा गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्रसिंह ने बताया कि कल शाम 7 बजे से लोक गायक कुतले खान एवं साथी स्वर लहरियों की प्रस्तुति देंगे। संगत में राजस्थानी लोक संगीत के ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सचिव डॉ अशोक भाटी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बीकानेर शहर की उन आठ विभूतियों को “बीकानेर सिरमौर सम्मान” से नवाजा जायेगा। जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। पर्यावरण के क्षेत्र में निर्मल बरडिया,जनसेवा के क्षेत्र में एडवोकेट जयनारायण व्यास,चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ एम दाऊदी,युवा प्रेरक किशोर सर एवम राजवीर सिंह चालकोई,रक्तदान के क्षेत्र में मरुधर ब्लड हेल्पलाइन , मानव सेवा हेतु टाइगर फोर्स लूणकरणसर,भूमि अधिग्रहण में किसानों के निशुल्क पैरवी के लिए एडवोकेट राजेंद्र नायक और प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी हेतु अक्खाराम चौधरी को वर्ष 2024 के बीकानेर सिरमौर सम्मान से नवाजा जाएगा।कार्यक्रम में शहर के लब्ध प्रतिष्ठित राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया है ।