तहलका न्यूज,बीकानेर। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय-व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में नेतराम गोदारा पूर्व सरपंच बाडेला ने बालिका छात्रावास में लाइब्रेरी निर्माण, दुलाराम गोदारा बिग्गा ने कमरा निर्माण,स्वर्गीय डूंगरराम जाखड़ पुत्र स्वर्गीय डावाराम जाखड़ रिड़ी की स्मृति में उनके पुत्र बालूराम,मोहनराम,रतनाराम,सोहनलाल एवं पौत्र हेतराम जाखड़ ने कमरा निर्माण एवं स्वर्गीय पूर्णाराम जाखड़ बिग्गाबास रामसरा की स्मृति में उनके पुत्र लक्षमणराम जाखड़ सरपंच ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की है । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व जिला न्यायाधीश दयाराम गोदारा, सहायक निदेशक कृषि विभाग भैराराम गोदारा, पूर्व तहसीलदार चन्द्राराम कुकणा,क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा,पूर्व सरपंच केशुराम कस्वां,पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी,भंवरलाल खिलेरी,पूर्व सरपंच डालूराम सींवर,किशनाराम गोदारा,चाँदराम चाहर,कानाराम तरड़,तोलाराम सिहाग,रामचंद्र गिला, हरिराम सारण,हुकमाराम कस्वां,कुम्भाराम घिंटाला,हंसराज गोदारा,चरणसिंह सारण,रामकिशन गावडिय़ा, गोपाल खिलेरी,मोहनराम कड़वासरा,गोपालराम गोदारा,भूपेश, मनीष कस्वा,कृष्ण कुकणा,रतनलाल जाखड़,श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।