तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पड़ रही तेज गर्मी के बीच रविवार को जिले में चार अलग अलग थाना इलाकों में आगजनी की घटना हुई है। जिसमें खासा नुकसान होने के समाचार है। बताया जा रहा है कि नयाशहर थाना,जामसर थाना,लूणकरणसर थानान्तर्गत आग लगी है। जिसे अग्निशमन की टीमों ने खासी मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी मिली है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित करमीसर में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। जहां कचरा फैक्ट्री में आग लगी है। इससे आसपास रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। राहगीरों ने आग की लपटे देखने के बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्टेशन से ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। वहीं खारा की तीन फैक्ट्रियों में आग लगी है। दो अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने से नुकसान हुआ है। यहां श्रीराम प्लास्टिक व मेरी कन्ना नामक फैक्ट्रियों में आग लगने से यहां रखी पराली जलकर राख हो गई। अग्निशन की टीम ने यहां आग पर काबू पाया। इनमें पीओपी से संबंधित काम होता है। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के सहजरासर गांव की रोही मे भारतमाला रोड़ के पास बनी एक किसान की ढाणी में रविवार को गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज से चाय बनाते समय अचानक आग भभक गई। आग से ढाणी में रखा घरेलू समान ,अनाज, कपड़े,ज्वैलरी, नगदी आदि जलकर नष्ट हो गए। आग की सूचना पर गांव से राजू चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे लेकिन तब तक ढाणी के छपर में आग फैल चुकी थी।