तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर पुलिस द्वारा RAJPASA act में निरुद्ध रोहित गोदारा गैंग का सदस्य और हार्डकोर क्रिमिनल दानाराम सिहाग को उच्च न्यायालय के सलाहकार बोर्ड द्वारा एक वर्ष के लिए ओर निरुद्ध किया गया है। सलाहकार मंडल बोर्ड द्वारा निरूदगी  27 मई से 1 वर्ष की अवधि के लिए यह आदेश जारी किया है। अब एक साल तक दानिया को किसी अदालत से जमानत नहीं मिल सकती। सियाग पर लूट डकैती हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट और फिरौती के 13 मुकदमें दर्ज हैं। सियाग की राजू ठेठ व मूसे वाला मर्डर के आरोपियों में भी इसकी निजी दोस्ती रही है। इस पर आईजी रेंज द्वारा 50000 तथा एसपी द्वारा ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। जिला पुलिस की ओर से राजभाषा एक्ट के तहत इस वर्ष की दूसरी करवाई है।इस समय सियाग केंद्रीय जेल में सजा काट रहा हैं। राजपासा एक्ट में गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में हाई कोर्ट की एक कमेटी से स्वीकृति लेनी होती है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने इस कमेटी के समक्ष तमाम रिकार्ड प्रस्तुत किए, जिसके बाद कमेटी ने कार्रवाई को “कन्फर्म” किया।

ये मामले हैं दानाराम के खिलाफ

* जुलाई 14 में पुलिस थाना लूणकरनसर में लड़ाई झगड़े का मामला था, तब एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

* अगस्त 19 में हत्या के प्रयास का मामला उस पर दर्ज हुआ, जिसमें अदालत में सुनवाई चल रही है।

* फरवरी 20 में फिर लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज हुआ, जिसमें राजीनामा होने से दोषमुक्त हुआ।

जून 20 में हत्या के प्रयास का दूसरा मामला दर्ज हुआ। ये न्यायालय में पेंडिंग है।

* सितम्बर 20 में कालू थाने में ममाला दर्ज हुआ। ये भी हत्या के प्रयास का तीसरा केस था। अदालत में पेंडिंग है।

* मई 22 में झुंझुनूं के कोतवाली में मारपीट का एक और मामला दर्ज हुआ। ये भी अदालत में पेंडिंग है।

जून 22 में जयपुर के भारकोटा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

* मार्च 23 में गंगाशहर बीकानेर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर हुई।

* अप्रैल 23 में पुलिस थाना लूणकरनसर में एक एफआईआर उसके खिलाफ हुई।
* अप्रैल 23 में बीछवाल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

* मार्च 23 में ही जयपुर के कालवास थाने में मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ।

* मई 23 में पुलिस थाना गंगाशहर में एक और मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ।

* जून 23 में हरियाणा के भिवानी में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत ही एक और मामला दर्ज हुआ।