तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में हुए जमीन विवाद में एक फौजी पर जानलेवा हमला करने वाले 6 नामजद आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने 25-25 हजार की ईनामी राशि घोषित की है। एसपी ने रामपुरा बस्ती गली नं पांच निवासी 47 वर्षीय गोपालराम जाखड़ पुत्र खेराजराम,जसरासर हाल बंगलानगर निवासी आत्माराम तर्ड पुत्र श्रीराम तर्ड,एफसीआई गोदाम के पीछे बंगलानगर निवासी मनीराम पुत्र केसराराम कूकणा,सहजरासर कालू हाल सब्जी मंडी के पीछे बंगलानगर निवासी प्रभूराम पुत्र मोहनराम गोदारा,पलाना निवासी हरीराम पुत्र अमराराम जाट तथा हनुमान हत्था निवासी करण पाण्डेय पर राजस्थान पुलिस रेग्यूलेशन नियम 1965 की धारा 4.18 में प्रदत शक्तियों के अनुसार ईनाम घोषित किया है।

ये है मामला
बैंक और डीआरटी की ओर से कुर्की में नीलाम किए गए भूखंड को खरीदने वाले पूर्व फौजी शिवसागर विश्नोई पर 2 मई को जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में शिवसागर के हाथ पैर तोड़ दिए गये। जिसके बाद उनके भाई गौरीशंकर विश्नोई ने श्रीराम तर्ड पुत्र दानाराम तर्ड,आत्माराम तर्ड पुत्र श्रीराम तर्ड,रामरतन पुत्र श्रीराम तर्ड, गुंसाईसर निवासी रामस्वरूप निम्बेडिया, तेजरासर निवासी गोपाल जाखड़, हनुमानहत्था निवासी करण पांडे, प्रभु गोदारा व 9-10 अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुक्ता प्रसाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को परिवादी ने उपलब्ध करवाया था। इस घटना के बाद नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवादी के भाई ने नाराजगी जताते हुए सीएम,गृहमंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी भेजे।