तहलका न्यूज,बीकानेर। निर्जला एकादशी छोटी काशी बीकानेर में धर्म भाव और दान पुण्य के साथ मनाया गया। जिले भर में सुबह से ही धर्म आध्यात्म और दान पुण्य की सरिता प्रवाहित होती रही। श्रद्धालुओं ने सुबह ब्रह्म मुर्हूत में उठकर स्नान, ध्यान और बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर मन्दिरों में जाक र देव दर्शन किये। श्रद्धालु जनों ने स्थान-स्थान पर स्टालें लगाकर शीतल जल,पेयजल, ठण्डाई, शर्बत,शिंकजी,कुल्फी आदि वितरित किये। आस्थावान लोगों ने मंदिरों व बहन-बेटियों तथा जरूरतमंदों को मटकी,पंखी, शर्बत, शीतल पेय,चीनी,ओळा,चीनी से निर्मित सेवइयां सहित वस्तुओं का दान कर पुण्य लाभ कमाया। लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में श्रद्धालुजनों की पंक्तियां लगी रही। अनेक जनों ने गायों को घास चारा, गुड़ आदि डलवाये। पानी की कुण्डियों में जल भरवाया। श्रद्धालु जन नारियों ने निर्जल रहकर पूरे दिन उपवास किया और बाद में फलाहार एवं सहगार से व्रत खोला। बाजारों में और सार्वजनिक स्थानों पर टैण्ट आदि लगाकर लगाई गई स्टॉलों पर पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा और भीषण गर्मी तथा लू थपेड़ों के बीच दूध-दही की शिकंजी, नीबूं शिकंजी, दही लस्सी, छाछ, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक्स,फल बांटे गए।गर्मी के तेवर तीखे रहे, इसको देखते हुए सेवादारों ने राहगीरों के लिए जगह-जगह पर शीतल जल की व्यवस्था की।शहर के मुख्य मार्गों केईएम रोड़,दाउजी रोड़,जोशीवाड़ा,सट्टा बाजार,स्टेशन रोड़,रानीबाजार,गंगाशहर,मुख्य डाकघर, चौतीना कुआ, बड़ा बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, धोबी तलाई, पवनपुरी, व्यास कॉलोनी,जस्सूसर गेट,नत्थूसर गेट, मुक्ता प्रसाद नगर, बस स्टेण्ड, पुरानी गिन्नाणी आदि जगहों पर स्टॉले लगाई गई। दान पुण्य की मांग के चलते बर्फ, आम, ककड़ी, मटकी, जो 50 से 80 में बिकती है 120 से 180 रूपये में बेची गई।
श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल
तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा लगातार 37 वर्ष लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण के मुख्य द्वार के आगे शीतल जल, मिल्क रोज शरबत, ऑरेंज शरबत, गुलाब का शरबत और लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से टेंट लगाकर छांव की गई। गर्मी से बचाव के लिए कुलर भी लगाए गए। लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल इस बार 37 वर्ष हरि भक्तों की सेवा की लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि संस्था से जुड़े सभी भामाशाह और कार्यकर्ताओं का जताया आभार संस्था में भामाशाहों द्वारा आगे बढ़ चढ़कर सहयोग करने और कार्यकर्ताओं की कठोर परिश्रम से सेवा सफल हुई।पंडित राजेंद्र किराडू राजेश चुरा, भाजपा नेता जेपी व्यास दुर्गा शंकर व्यास सुनील पुरोहित महावीर रांका, मोहन सुराणा मनीष सोनी राजकुमार किराडू सहित अनेक लोगों का आभार व्यक्त किया। मेले में लाइट पानी और पुलिस प्रशासन की सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की। वही कार्यकर्ताओं में युवा टीम के अध्यक्ष मनीष छंगाणी नारायण दास छंगाणी सहित यश छंगाणी भेरूरत्न( लालूड़ी छंगाणी) पूर्व अध्यक्ष मन्नू अग्रवाल शंकर भोजक लखपत , बाबूलाल प्रमोद कुमार, किरण बणिया, किशन सेन अशोक गौड़ जितेंद्र गॉड भेरू रतन ओझा गिरिराज भादाणी जग्गू सेवग,मनीष ( जीतू छंगाणी) हनुमान तंवर, सहित पूरी टीम ने एकजुट होकर कार्य किया ।संस्था द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान और भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
संगम गिफ्ट सेन्टर
तहलका न्यूज,बीकानेर।निर्जल यानी बिना जल के साल में एक बार आने वाली निर्जला एकादशी के मौके पर खूब दान-पुण्य की सरिता बहीं तथा लोगों को जगह-जगह टैंट लगाकर सेवादारों ने अपनी सेवाएं देकर पुण्य कमाया।केईएम रोड स्थित संगम गिफ्ट सेन्टर के मोहित भाटिया, संजीव भाटिया, मुकेश भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, जगदीश मास्टर, शाकिर हुसैन, विजय कुमार आदि सेवादारों द्वारा बील शर्बत की आम राहगीरों को सेवा की गई। यूं तो निर्जला एकादशी कल भी रहीं, किंतु कल बकरीद होने के कारण आज को दान-पुण्य किया। सेवादारों ने परम्परागत रूप से टैंट व टेबल लगाकर इस भरी गर्मी में लोगों को शीतल जल, शर्बत, शिकंजी, आमरस, लस्सी, ठंडाई आदि की सेवाएं देकर पुण्य कमाया। बीकानेर समेत गांवों इस प्रकार की सेवा का दौर जारी है।
पंजाबी समाज संस्था
तहलका न्यूज,बीकानेर।पंजाबी समाज जय नारायण व्यास कॉलोनी के सदस्यों द्वारा आज निर्जला एकादशी का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन पर्व पर संस्था के सभी सदस्यों ने शीतल जल एवं पाईनएपल स्टाल लगा कर सेवा दी । सेवा कार्य मे पंजाबी समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी सदस्यों को सेवा कार्य करने पर आत्म संतुष्टि का भाव हो रहा था।सेवा कार्य से सभी राहगीर ने संस्था द्वारा आयोजित सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की और बुजूर्ग राहगीरों ने सभी को अन्तर्मन से आशीर्वाद भी दिया।
सेवा कार्य को सफल बनाने मे अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, सचिव भरत झांब, उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा, सह सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह ओबेरॉय कार्यकारिणी सदस्य दीपक मोगा, विकास आनन्द, बलजीत सिंह, गुरदयाल डांग, जगदीश राय सेठी, राजेश मिठा, मुकेश धींगड़ा, हर नारायण खत्री, श्रीमती मंजुषा भास्कर, श्रीमती दिव्या तनेजा, श्रीमती शीला ढांग, सुरेन्द्र चावला, हरीश सचदेवा, रीतेश अरोड़ा, राज कुमार ढल्ला। सतीश मलिक जनता टेन्ट हाउस एवं श्रीमती सुरेन्द्र कौर विवेकानंद स्कूल ने भी सेवा मे सहयोग दिया।
अर्पण सेवा समिति व पंजाबी मातृशक्ति
तहलका न्यूज,बीकानेर।अर्पण सेवा समिति व पंजाबी मातृशक्ति द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर पवनपुरी में लस्सी ,शरबत, शीतल जल की सेवाएं लगाई गई।अर्पण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश किंगर ने बताया अध्यक्ष राजकुमार भाटिया , डॉक्टर कप्तान चारण, जयेश शर्मा, स्वप्निल तिवाड़ी, मनोहर भट् ,भावेश खत्री, अनिल पाहुजा, योगेश तिवाड़ी व पंजाबी मातृशक्ति के रितु गोम्बर, नीलु लुणा, शेफाली मदान, निलाक्षी मेहंदीरता, जय किशन गोम्बर, सुमित गोम्बर, पार्थ आदि का सहयोग रहा