तहलका न्यूज,बीकानेर। इतनी फ्रॉड की घटनाएं होने के बाद भी व्यक्ति सजग नहीं हो पा रहा है और झांसे में आकर अपने परिवार की पूंजी लूटा रहा है। ऐसा ही प्रकरण फिर सामने आया है जिसमें डिग्री के नाम पर लाखों रूपए हड़प लिये गये है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में मरूधर नगर के रहने वाले पप्पुराम गोदारा ने रतनगढ़ चुरू के रहने वाले संदीप पुत्र अमरचंद जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के मकान में 1 मई की हे। प्रार्थी ने बताया कि उसे बीपीएड़ की डिग्री करनी थी। जब आरोपी से उसने बातचीत की तो उसने अपने खाते में एक लाख दस हजार रूपए डलवा लिए ओर डिग्री करवाने की बात कहीं लेकिन आज दिनांक तक आरोपी ना तो पैसे वापस दिए और ना ही डिग्री दी। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।