तहलका न्यूज,बीकानेर। अवैध नशा कारोबार के विरूद्ध जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान तीन अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। जिसमें कब्जे से अवैध अफीम,डोडा-पोस्त बरामद किये है। साथ ही तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। शहर के मुक्ताप्रसाद इलाके में अफीम के साथ आरोपी को पकड़ा है। मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह और राधेश्याम की टीम ने बंगलानगर स्थित हनुमान मंदिर के पास से 44 वर्षीय मन्नीराम भांभू पुत्र मुकनाराम जाति जाट को पकड़ा है। जिससे 250 ग्राम अफीम जब्त की है। भांभू के विरूद्व पूर्व के 06 प्रकरण दर्ज है। वह पुलिस थाना छतरगढ,नई मण्डी घड़साना, व पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है।
तीन साल से फरार जलाल खां गिरफ्तार
पूगल पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त के प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी जलाल खां पुत्र श्री बाघे खां को गिरफ्तार किया है। फलौदी जिले के बाप में कानसिंह की सीढ निवासी जलाल खां 19 जनवरी 2021 से फरार था।थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह के मुताबिक 19 जनवरी 2021 को तत्कालीन थानाधिकारी महेश कुमार ने मय टीम नाकाबंदी कर एक कार से 54 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डंठल बरामद किया। इसके साथ ही कार चालक मुल्जिम जगवीर सिंह पुत्र दलवारा सिंह जाति रामगढिया उम्र 23 वर्ष निवासी चक 77 जीबी (ए) पुलिस थाना अनूपगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। दौराने अनुसंधान जगवीर सिंह ने अवैध डोडा पोस्त जलाल खां पुत्र बाघे खां मुस्लमान निवासी सेम्बरों की ढाणी कानसिंह की सीढ पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर से खरीद करना बताया था। प्रकरण में वांछित मुल्जिम जलाल खां की तलाश जारी थी। खोजबीन के दौरान 21 जून 2024 को वांछित मुल्जिम जलाल खां पुत्र बाघे खां जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी सेम्बरों की ढाणी कानसिंह की सीढ पुलिस थाना बाप जिला फलौदी को गिरफ्तार किया गया।
सप्लायर बिश्नोई को पकड़ा
पूगल थाना पुलिस ने तीन माह पहले पकड़े गए 140 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के मामले में फरार सप्लायर शंकर लाल पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई निवासी ढढू पुलिस थाना जिला फलौदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया है।जानकारी के अनुसार 01 मार्च 2024 को जेठाराम उनि थानाधिकारी दंतौर ने टीम के साथ नाकाबंदी कर भारतमाला रोङ दन्तौर से पुगल रोङ तिराहा के पास ब्रेजा कार को रोका था। कार से चालक अंग्रेज सिंह पुत्र लखवीरसिंह रायसिख, निवासी पुलिस थाना रावला जिला अनुपगढ को 140 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा सहित गिरफ्तार किया गया।अंग्रेजसिंह से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाने पर डोडा पोस्त स्पलाई करने वाले शंकर लाल पुत्र मंगलाराम बिष्नोई (भादू) निवासी ढढू पुलिस थाना व जिला फलौदी की पहचान हुई। शातिर व चालाक आरोपी शंकरलाल 01 मार्च 2024 से ही गिरफ्तारी के डर से बचता फिर रहा था। आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।