तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद में पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। जिसके चलते पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस पत्थरबाजी में पुलिस के दो जवानों के चोटें भी आई है। कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में दो जनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार महिला मंडल स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के सामने ही अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की ओर से विरोध किया जाने लगा। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद निर्माण कि या जा रहा है। लेकिन मोहल्ले वाले मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने निर्माणाधीन दीवार को तोडऩा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस जाब्ते को बुलाया। भारी पुलिस जाब्ते के बीच निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया। इस बीच मोहल्ले के कुछ युवाओं व महिलाओं ने मौका देखकर पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। पत्थरबाजी की इस घटना में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए है। भीड़ को तीतर बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और आसपास की दुकानों व मकानों को बंद करवाया। फि लहाल मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। मौके पर बिगड़े हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सदर थाने के कार्यवाहक एसएचओ कु लदीप चारण,सीआई विश्वजीत सिंह,सीआई राजेश,सीआई नरेश,एएसआई कमला सहित कोटगेट,सदर थाने के जवान,आरएसी के जवान शामिल रहे।
पहले भी हो चुका है विवाद
इस पार्क को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इस जमीन को लेकर महिला मंडल स्कूल प्रबंधन ने पट्टेशुदा इस जमीन पर स्वामित्व जताया तो स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक पार्क होने की बात कहते हुए विवाद किया था। जिसके बाद पुलिस की देखरेख में इस जमीन की चार दीवारी की गई थी। स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट में स्कूल का पार्क होने का स्वामित्व होने पर वाद दायर किया हुआ था। जिस पर कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन के पक्ष में फैसला सुनाया और पुलिस संरक्षण में इसका कब्जा दिलवाने के दिशा निर्देश दिए थे। स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उनकी स्कूल की यहां 4 हजार 563 वर्ग गज जमीन है। जिसमें से महज 1900 वर्ग गज जमीन के रूप में यह पार्क ही रह गया था। जिस पर निर्माण कार्य करवाते हुए मोहल्ले वासियों ने विरोध शुरू कर दिया। राज्य सरकार से स्वीकृत कागजात स्कूल के पास है।
16 जनों को किया जा चुका है पाबंद
जूनागढ़ के पीछे महिला मंडल स्कूल के ठीक सामने स्थित इस जमीन पर अर्से से विवाद चल रहा है। ये जमीन महिला मंडल स्कूल का प्रबंधन अपनी बता रहा है,जबकि मोहल्लेवासी यहां मैदान बता रहे हैं। अर्से से निर्माण नहीं होने के कारण ये जमीन खाली पड़ी थी,जिसे सार्वजनिक उपयोग में लिया जा रहा था। स्कूल प्रबंधन ने इस पर चारदीवारी बनाने का काम शुरू किया तब भी मोहल्ले के लोगों ने विरोध दर्ज कराया था। करीब आठ दस महीने भी इसको लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन और विवाद के चलते पुलिस की ओर से 16 जनों को पाबंद भी किया गया है।