तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के तीन अलग अलग थाना इलाकों में हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। जबकि 16 जने घायल हो गये है। इनमें एक गजनेर थाना,एक नाल थाना व एक देशनोक थाना इलाके में हुआ है। गजनेर थाना इलाके में सूरजनपीर दरगाह धोक लगाने जा रहे यात्रियों की टैक्सी पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत छह जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी लोग टैक्सी में सवार होकर सूरजड़ा गांव में सूरजनपीर की दरगाह पर धोक लगाने जा रहे थे। तभी पिलाप गांव के पास गंगापुरा की गोलाई में तेज रफ्तार टैक्सी पलट गई, जिससे टैक्सी में सवार अनवर सहित तीन महिलाएं,दो पुरुष व दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया,जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अनवर को मृत घोषित कर दिया। शेष सभी घायलों को ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।
टैक्सी व बाइक की टक्कर, आठ घायल
वहीं जिले के नाल थाना इलाके में टैक्सी व बाइक में टक्कर हो गई, जिससे हादसे में आठ जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा फायरिंग रेंज के पास टैक्सी व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार सिटी कोतवाली के रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले दुर्गाशंकर रामावत व मयंक रामावत एवं टैक्सी में सवार आयशा,साहिबा,प्रवीण, तनुजा सहित दो बच्चे घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों की हालत चिंताजनक है।
दो कारों की आमने सामने भिड़ंत,दो जने घायल
उधर देशनोक थाना इलाके में दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें सवार बीकानेर निवासी प्रियंका बोथरा के सिर में चोट आई है। वहीं उनके पति रविरंजन के मामूली चोट लगी है। जानकारी के अनुसार रविरंजन अपनी पत्नी प्रियंका के साथ भामटसर में एक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे कि देशनोक पुलिए के उपर सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। दोनों कारों को पुलिस ने जब्त कर थाने रखवा दिया है।