तहलका न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह खेलकूद प्रतियोगिताएं राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित की गई थी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 नाल बीकानेर के विद्यार्थियों ने 15 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 45 पदक जीते । जिसमें क्रमशः योगा में एक स्वर्ण पदक जीता एवं एथलेटिक्स में दो स्वर्ण जीते, विद्यालय के बॉस्केटबाल U-14 छात्रों की टीम ने स्वर्ण पदक U-17 टीम ने रजत पदक और U-17 छात्राओं ने कांस्य पदक जीता। टेबल टेनिस में एक रजत एवं दो कांस्य पदक जीते, बैडमिंटन में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। शतरंज में एक कांस्य पदक जीता,एथलेटिक्स में 04 रजत पदक भी विद्यार्थियों ने जीते साथ ही विद्यालय के कुल 26 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय खेलों के लिए भी चयन हुआ है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एयर कोमोडोर मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यालय के सह अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।विद्यालय के प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया ने विद्यालय के खेलकूद शिक्षक  राजीव चौधरी की सराहना करते हुए बताया कि संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बताता है कि हमने अकादमिक पाठ्यचर्या के साथ-साथ खेलकूद में भी विद्यार्थियों को पर्याप्त संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाये जिसके कारण विद्यार्थियों ने सभी खेलों में पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।