तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्राचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर लिखित परीक्षा से नियुक्तियां दी जाएगी। इसके लिए विभाग में कार्यरत शिक्षकों से शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे और 22 जुलाई तक अपलोड किए जा सकेंगे।आवेदक शिक्षक का अंग्रेजी विषय में दक्ष होना जरूरी होगा। उससे 100 अंकों के बहुविकल्प प्रश्नों में सबसे ज्यादा प्रश्न अंग्रेजी भाषा की दक्षता से संबंधित पूछे जाएंगे। प्राचार्य के आवेदन कर्ता से अंग्रेजी भाषा दक्षता संबधी 70 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 30 अंकों में आधे नेतृत्व क्षमता तथा आधे विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रश्न होंगे। व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम तथा िद्वतीय के के लिए 80 अंकों के अंग्रेजी भाषा दक्षता संबधित प्रश्न होंगे। शेष 20 अंकों का पेपर विभागीय योजनाओं से जुड़ा होगा।
प्राथमिकता क्रम से देने होंगे विकल्प
प्राचार्य तथा व्याख्याता पद के योग्य शिक्षा अधिकारी को कम से कम 1 जिले और अधिकतम सभी 50 जिलों में अपनी प्राथमिकता देनी होगी। जबकि वरिष्ठ अध्यापक के आवेदक अपने मंडल का कम से कम एक जिला तथा अधिकतम मंडल के सभी जिलों का विकल्प दे सकेंगे। अध्यक्ष लेवल प्रथम तथा िद्वतीय के शिक्षक अधिकतम 5 जिलों का विकल्प दे सकेंगे। चयनित शिक्षकों की वरिष्ठता उनके जिले अथवा मंडल के अनुसार रहेगी।