तहलका न्यूज,बीकानेर। हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार को नगर में अलम का जुलूस निकला। अलम की जियारत के लिए अकीदतमंद का सैलाब उमड़ा।अलम का पहला जुलूस मोहल्ला महावतान से ढोल ताशों के अखाड़े के साथ निकला। दूसरा जुलूस दाऊजी मंदिर के पीछे से महावतपुरा से निकला। दोनो जुलूस दरगाह नौ गजा पीर पहुंचे,जहां जियारत के बाद अपने अपने स्थान पर लौट गए। दरगाह के सुलेमान शाह ने मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की। अलम की जुलूस के बाद रात्रि में मकामी स्थानों पर ताजियों के रोजे निकाले गए। जिन पर मेहन्दी चढ़ाई गई तथा मन्नते मांगी गई। नगर में ताजियों के निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। कलाकार रात दिन ताजियों की साज सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। मोहल्ला कमेटियां प्रकाश व्यवस्था,भीड़ नियंत्रण, हलीम, छबील इत्यादि की तैयारियों में जुटी हुई है। नगर में ताजिये मंगलवार की शाम निकलेंगे तथा बुधवार को पूरे दिन जियारत का दौर चलेगा। शाम को विभिन्न कर्बलाओ में ताजिये गमगीन माहौल में ठण्डे किए जाएंगे।
कलक्टर व एसपी ने ली बैठक
शहर में निकलने वाले मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के स ंबंध में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान लोगों ने मीटिंग में देरी होने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर दोनों ही अधिकारियों ने आगामी वर्ष से दस दिन पहले बैठकें करने की बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, इसके मद्देनजर सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी और समन्वय के साथ कार्य करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। व्यवस्थाओं से जुड़ी संस्थाएं सभी प्रकार की आवश्यक अनुमति लें,यह सुनिश्चित किया जाए। बाद में दोनों अधिकारियों ने मोहर्रम निकलने वाले रूट का भी अवलोकन किया।
फोटो के लिये शाकीर हुसैन का साभार