तहलका न्यूज,बीकानेर। इक्विटी,कमोडिटी,म्यूचुअल फंड,बीमा और अनलिस्टेड शेयर जैसी सेवाएं एक ही छत्त के नीचे अब ग्राहक को मिलेगी। इसके लिये होटल वृन्दावन में धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज के संस्थापक गोपाल अग्रवाल,उज्जवल गोलछा और दिव्यांत बांठिया ने बताया कि धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज ने भविष्य में निवेशकों के लिए बेहतर और सुरक्षित निवेश अवसर प्रदान करेगा। मोतीलाल ओसवाल की फ्रेंचाइजी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज ने निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश अनुभव प्रदान करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सभी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा। उनका उद्देश्य मजबूत शोध और सशक्त सलाह के माध्यम से निवेशकों को सर्वोत्तम सेवाएं देना है। साथ हीवित्तीय वृद्धि के साथ इस नए उद्यम से निवेशकों को व्यापक और लाभदायक सेवाएँ प्राप्त होंगी। शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता डॉ सत्य प्रकाश आचार्य,मंडी कारोबारी मोहन सुराणा,रामनारायण बजाज,पंकज अग्रवाल,हनुमान अग्रवाल,ईसीबी प्राचार्य डॉ मनोज कुडी,सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता,रानीबाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,अरूण जैन,नितेश आसानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।