तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकार द्वारा जलदाय विभाग को निजी हाथों में सौंपने के निर्णय को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारी लामबंद्व होने लगे है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नत्थूसर गेट टंकी कार्यालय में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार के इस फैसले को काला कानून बताते हुए विभाग के कर्मचारी इसके विरोध में सडक़ पर उतर आए है। विभाग के 13 सब डिवीजन,वृत कार्यालय,तहसील हेड क्वार्टर के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी का कहना है कि सरकार पीएचईडी विभाग का निजीकरण करना चाहती है। जिसका विभाग के कर्मचारी पुरजोर शब्दों में विरोध करते है। इसी के साथ कर्मचारियों ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।